Wednesday, December 4, 2024
Homeआम मुद्देटमाटर के भाव सुनकर आप हो जाएंगे लाल, राजधानी में दाम सातवें...

टमाटर के भाव सुनकर आप हो जाएंगे लाल, राजधानी में दाम सातवें आसमान पर

रायपुर। सप्लाई की दिक्कतों के कारण टमाटर की कीमतों में पिछले एक महीने में तगड़ी उछाल आई है. पहले से महंगाई की मार से परेशान आम लोगों के लिए यह एक नई मुसीबत बनकर सामने आया है. राजधानी रायपुर में टमाटर की खुदरा कीमतें  70 रुपये किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं देश के कुछ शहरों में तो इसके भाव 100 रुपये के भी पार जा चुके हैं. एक महीने पहले रायपुर में खुदरा बाजार में टमाटर 30 रुपये किलो बिक रहा था, जो अभी बढ़कर 60 से 70 रुपये हो गया है. छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी यही हाल है. बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग-भिलाई में भी कीमतें लगभग यही है.

 

 

एक महीने में इतनी बढ़ी औसत कीमत : कारोबारियों और जानकारों का कहना है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों से सप्लाई कम होने के चलते इसके दाम तेजी से बढ़े हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में जशपुर, पत्थलगांव, लुड़ेग से भी टमाटर की लोकल सप्लाई नहीं होने के कारण प्रदेश में टमाटर के दाम लाल हो रहे. पूरे देश में टमाटर की औसत कीमतें भी पिछले एक महीने में तेजी से बढ़ी हैं. एक मई को देश में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 29.5 रुपये थी, जो बढ़कर एक जून को 52.30 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह बीते एक महीने में टमाटर की औसत कीमत 77 फीसदी से बढ़ी है.