Wednesday, December 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ : सड़क पर मछलियाें को देख लूटने उमड़ी लोगों की भीड़,...

छत्तीसगढ़ : सड़क पर मछलियाें को देख लूटने उमड़ी लोगों की भीड़, जानें क्या है माजरा

धमतरी। छत्‍तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां सड़क पर बिखरी मछलियों को लूटने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसको मौका मिला वो मछलियों को उठाकर लेकर चलते बन रहा है। दरअसल, मछली से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, इससे वाहन में भरी मछलियां सड़क पर उछल कर गिर गई। इसे पकड़ने सड़क पर लोगों की भीड़ टूट गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जोकि इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, दो जून की सुबह धमतरी शहर के दानीटोला रोड बिलाई माता मंदिर के पास मछली से भरा पिकअप अनियंत्रित हो गई। चालक ने अचानक ब्रेक लगाई तो मछलियां उछल कर सड़क पर आ गई। चालक कुछ मछलियां पकड़ी और निकल गई। इसके बाद सड़क पर बिखरी मछलियों को पकड़ने लोगों में होड़ सी मच गई। किसी ने बर्तन में मछली को भर लिया तो किसी ने डिब्बे में भर लिया। इसके बाद सब मछली लेकर चले गए।