बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई क्षेत्र के एक गांव में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। मगरमच्छ को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर बांध में छोड़ दिया है। महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के गांव रामस्वरूप पुरवा में रमाधर के घर के बगल में नल और तालाब में ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ देखा गया, जिसे देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। मगरमच्छ को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे तो कुछ लोग उसे ईंट पत्थर मारकर भगाने की कोशिश करने लगे। भीड़ बढ़ती देख गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिये रवाना हो गई और मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों पहाड़ी नाले से आए बाढ़ के पानी में बह कर मगरमच्छ गांव में चला आया था। बरहवां रेंज के रेंजर कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर गिरगिटही बांध में छोड़ दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई वन जीव या पानी वाला जीव कहीं भी दिखे तो उसके साथ छेड़छाड़ न करके वन विभाग को सूचना दें ताकि किसी को कोई हानि न हो सके।