आम मुद्देछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ की सड़कों पर शुरू हुई परिवहन सेवा, सीमित संख्या में निकली बसें

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा टैक्स में दी गई छूट के बाद बुधवार से प्रदेश की सड़कों पर करीब 150 दिनों बाद परिवहन सेवा शुरू हो गई है। हालांकि सीमित संख्या में बसें डिपो से निकल कर सड़कों पर आई। बसें अधिकांश उन मार्गों पर चल रही है, जहां सवारी मिलने की उम्मीद है। यह सेवा लगभग एक-चौथाई बसों के साथ शुरू हुई है। यात्रियों के लिए पहले दिन 20 से 25 फीसदी बसों के साथ सभी प्रमुख रूट  में गाडिय़ां चल रही है। इनमें पिथौरा, महासमुंद, बागबाहरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, धमतरी, कवर्धा, बेमेतरा, सिमगा, खरोरा, चंपारण, राजिम आदि रूट पर बसें सुबह से दौड़ रही है। छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के मालिकों की मंगलवार को कांकेर रोडवेज एसोसिएशन के दफ्तर में बैठक हुई। इसमें बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम के सभापति एवं छत्तीसगढ़ बस ओनर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद दुबे, कांकेर रोडवेज के नवशरण सिंह गरचा, रॉयल ट्रैवल्स के सैयद अनवर अली, दुबे ट्रैवल्स के भावेश दुबे, महिंद्रा ट्रैवल्स के सूर्यकांत शुक्ला सहित प्रमुख बस संचालकों ने एक बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति बसों के 5 माह का टैक्स माफ किए जाने एवं बस संचालकों को आई फार्म एवं के फार्म के संबंध में निर्णय लिए जाने के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रदेश में बुधवार से बस संचालन का निर्णय लिया था। इसके बाद बुधवार की सुबह से ही सीमित संख्या में बसें डिपो से निकल कर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए पंडरी बस स्टैंड पहुंच गई। ज

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button