छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूजरायपुर

किसानों को राहत : छूटे हुए धान पंजीयन या रकबा सुधार के लिए पोर्टल चालू, इस तिथि तक किसान करा सकेंगे संशोधन

रायपुर। धान विपणन वर्ष 2022 अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को राहत प्रदान करते हुए निर्णय लिया है कि जिन किसानों का धान पंजीयन छूट गया है अथवा पंजीकृत रकबा बैंक खाता विवरण में किसी प्रकार का सुधार कार्य बचा है उनके हेतु तहसीलदार पोर्टल को पुनः 14 नवम्बर तक चालू किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजीकृत किसान की मृत्यु हो जाने पर वारिसानो के पंजीयन सह खातेदारों का पंजीयन अथवा रेगहा/अधिया पंजीयन अथवा संस्थागत पंजीयन हेतु भी पोर्टल चालू किया गया है। सम्बंधित किसान पास के तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते है और तहसीलदार के समक्ष आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर पंजीयन कार्य अथवा धान पंजीयन के रकबा में किसी भी प्रकार की त्रुटी को सुधार करा सकते है। ज्ञात हो कि किसानों की सुविधा को ध्यान रखते हुए टोकन तुहर हाथ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे टोकन कटवाने और पंजीयन का विवरण देखने की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसे www-khadya-cg-nic-in की वेबसाइट में नवीनतम अधिसूचना विकल्प में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। किसानों को सूचित किया जाता है कि उनके पंजीयन में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो टोकन ना कटवाएं, टोकन कटवाने के पहले तहसील कार्यालय जाकर आवश्यक सुधार कार्य करवा लेवे। एक बार टोकन कट जाने पश्चात किसी भी प्रकार का सुधार कार्य संभव नहीं हो पायेगा।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button