Thursday, October 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कवर्धाछत्तीसगढ़ : देवर की शादी में पैसे खर्च नहीं करना चाहती थी...

छत्तीसगढ़ : देवर की शादी में पैसे खर्च नहीं करना चाहती थी महिला, पति ने खरीदा कट्‌टा, ससुर ने पीठ में मारी गोली

कवर्धा। कवर्धा में 21 जनवरी की रात महिला की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतिका के ससुर ने ही गोली मारी थी। दरअसल, महिला अपने देवर की शादी में पैसे खर्च नहीं करना चाहती थी। इस बात को लेकर उसके ससुर ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने मृतिका की सास व उसके पति को भी गिरफ्तार किया है। मामला कुकूदर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में आरोपी ससुर ने ही थाने में शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक 21 जनवरी को सनकपाट निवासी आरोपी दाऊलाल काठले पिता कुटालू 55 साल ने कुकदूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी बहु मृत हालत में अपने कमरे के बेड रूम में पड़ी है, उसके पेट से मास निकला है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की। मृतिका सरिता का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया तथा मृतिका के पलंग के पास देसी कट्टा भी मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसपी डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेताल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक एवं साइबर सेल टीम, डॉग स्क्वायड़ टीम को घटनास्थल रवाना किया गया तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी दुर्ग यूनिट को बुलाया गया। उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल निरीक्षण शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान मामला देशी कट्टा से मारकर मृतिका का हत्या करना तथा घटनास्थल पर देसी कट्टा भी पाया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पूछताछ पर पता चला कि मृतिका के देवर की शादी होने वाली है जिसके शादी में लगने वाले सामान व खर्च का वहन मृतिका नहीं करना चाहती थी व अलग होना चाहती थी। मृतिका कपड़ा सिलाई का काम कर धन अर्जित करती थी तो घर में अपना हर कार्य अपने अनुसार करवाना चाहती थी। इसकी वजह से मृतिका का पति गोलू उर्फ विजय काठले के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की नियत से देशी कट्टा को बिलासपुर से खरीद कर लाना और मौका पाकर हत्या करने के लिये अपने माता-पिता बाप को देशी कट्टा को रखवाया था। 21 जनवरी को मृतिका का विवाद अपने सास भगवंतिन के साथ होने से मृतिका के ससुर दाऊलाल काठले के द्वारा देशी कट्टा से पीठ में गोली मार कर हत्या करना स्वीकार किया गया है। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दाऊलाल काठले पिता कुटालू 55 साल, भगवंतिन बाई पति दाऊलाल 53 साल और गोलू उर्फ विजय काठले पिता दाऊलाल 38 साल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।