Thursday, October 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़वतन वापसी : अब तक यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की...

वतन वापसी : अब तक यूक्रेन से छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी, 24 लोगों के संपर्क में विदेश मंत्रालय

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यूक्रेन संकट के दौरान छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता हेतु नई दिल्ली में सहायता केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फरवरी से आज 7 मार्च को शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ के 197 छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन छात्र-छात्राओं को वाहन, ठहरने, भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, इसके साथ ही इन छात्र-छात्राओं को अपने गृह नगर जाने के लिए एयर टिकट कराकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा जा चुका है। नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के संयुक्त आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में बनाये गए इस सहायता केन्द्र से यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के 17 छात्र-छात्राएं और उनके 7 परिजन दूरभाष के माध्यम से लगातार सम्पर्क में हैं।

 

छत्तीसगढ़ भवन में हेल्पलाइन नंबर जारी  : सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त कार्यालय के संपर्क अधिकारी गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनसे लैंडलाइन 011-46156000 और मोबाइल नंबर 99970-60999 से संपर्क किया जा सकता है। यूक्रेन हेल्प डेस्क का एक फैक्स नंबर 011-46156030 भी जारी किया गया है।