क्राइमरायपुर

अपने मकान में ताला लगाकर बेटी के घर गए रिटायर्ड बिजली अधिकारी, चोरों ने जेवर व नकदी समेत 15 लाख रुपए से ज्यादा उड़ा लिए, बाहरी गिरोह पर संदेह

रायपुर। अपने मकान में ताला लगाकर बेटी के घर रिटायर्ड बिजली अधिकारी को जाना महंगा पड़ गया। दरअसल, अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी समेत 15 लाख रुपए से ज्यादा उड़ा लिए। चोरी की यह सनसनीखेज वारदात राजधानी रायपुर के कुशालपुर की है। चोरी की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वारदात के तरीके से पुलिस को शक है कि इस चोरी की घटना में किसी बाहरी गिरोह का हाथ है। बहरहाल पुरानी बस्ती पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल की टीम चोरों की पतासाजी में जुटी है। पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार रिटायर्ड अफसर राजेंद्र ओझा निवासी कुशालपुर के मकान में यह वारदात हुई। राजेंद्र ओझा शनिवार को घर में ताला लगाकर अपनी बेटी के यहां चले गए, जो सरोना में रहती है। रविवार को पहुंचे तो मकान का ताला टूटा मिला। भीतर गए तो सामान बिखरा था, आलमारी खुली हुई थी, जिसमें पैतृक जेवर के अलावा कैश भी था। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बुजुर्ग और उनके बेटे के बेडरूम में रखी एक-एक चीज को आराम से खोलकर जांचा। सूटकेस और बैग से लेकर पलंग और दीवान को भी खंगाला गया। जेवर और पैसे के अलावा चोर कई कीमती चीजें ले गए। इसमें 14 लाख रुपए के जेवर ही हैं। चोरों का धुंधला फुटेज मिलने की सूचना है। पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल गिरोह पीछे नहीं, बल्कि सामने का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा, ऐसे प्रमाण मिले हैं। पुलिस को शक है कि चोरों की संख्या तीन-चार रही होगी और रेकी के संकेत मिल रहे हैं। वारदात रात 1 बजे के बाद हुई, क्योंकि तब तक पड़ोसी जाग रहे थे। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों को खंगाला है। फुटेज में रात 2 से 4 बजे के बीच कुछ युवक घूमते देखे गए हैं।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button