Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमहाथी ने सूंड से धक्का देकर बाइक सवारों को गिराया, उठाकर पटका,...

हाथी ने सूंड से धक्का देकर बाइक सवारों को गिराया, उठाकर पटका, एक की मौत, एक घायल, एक ने भागकर बचाई जान

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दंतैल हाथियों ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया, जिससे एक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। एक युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसा दुलदुला रेंज के हल्दीमुंडा गांव में हुआ है। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे। हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों में ग्रामीणों को नहीं जाने की मुनादी कराई गई है। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की तैनाती की गई है। वन विभाग के एसडीओ नवीन कुमार निराला ने बताया कि ललित केरकेट्टा अपने दो साथियों पंकज और मुकेश के साथ फु टबाल मैच देखकर हल्दीमुंडा गांव लौट रहे थे। सड़क के किनारे पेड़ों के पीछे हाथियों की मौजूदगी थी। घुईडांड मार्ग में कांतटोंगरी जंगल के पास बाइक सवारों का सामना दंतैल हाथी से हो गया। बाइक सवारों को हाथी ने सूंड से धक्का दे दिया। बाइक से गिरते ही हाथी ने युवकों पर हमला कर दिया। नीचे गिरे युवकों को पैर से कुचल दिया। ललित केरकेटा और मुकेश लकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। पंकज थोड़ी दूर छिटक गया। बाइक चला रहे पंकज ने घायल दोनों युवकों को किसी तरह खींच कर हाथी से दूर किया। ग्रामीणों के सहयोग से ललित व मुकेश को दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां ललित की मौत हो गई। वहीं मुकेश लकड़ा की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाथी के रौंदने से उसके कमर में गंभीर चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जशपुर जिले में साल-2022 में हाथियों के हमले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है।