खेल डेस्क। विश्वकप के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम बड़े स्कोर के सामने सिर्फ 123 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की टीम 9 विकेट गंवाकर 123 रन बना सकी। भारत की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। तीनों ही बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम ने 179 रन का स्कोर बनाया था। लगातार दूसरी जीत के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम कुल 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। जबकि उसका नेट रन रेट भी 1.43 का है। वहीं दक्षिण अफ्र ीका की टीम दूसरे पायदान पर है, उसके पास कुल 3 अंक हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट 5.20 है।
सभी गेंदबाजों ने झटकाए विकेट : भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की। मैच में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी के खाते में एक विकेट आया। वहीं हार्दिक पांड्या ने सिर्फ एक ओवर किया और इस ओवर में 9 रन खर्च किए। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
नहीं चला एक भी बल्लेबाज : नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह महज 1 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। जबकि मैके ओडोड 16 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सलामी बल्लेबाजों के बाद डी लीड भी 16 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं कोलिन एकरमैन भी 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। महज 63 रन के स्कोर पर नीदरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। लगातार जिस तरह से नीदरलैंड के विकेट एक-एक करके गिर रहे थे, उसके चलते नीदरलैंड कभी भी मैच में खुद को वापस नहीं ला सकी। भारतीय गेंदबाज पूरी पारी में नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे।