Friday, November 8, 2024
Homeक्राइमलापरवाही पड़ी भारी! पेड की अवैध कटाई के दौरान बड़ा डंगाल बाइक...

लापरवाही पड़ी भारी! पेड की अवैध कटाई के दौरान बड़ा डंगाल बाइक सवारों के ऊपर गिरा, दोनों की हालत गंभीर

बरमकेला। मुख्य सड़क किनारे स्थित पेड़ों की अवैध कटाई करने के कारण दो बाइक सवारों के ऊपर आ गिरी। जिससे दोनों की हालत गंभीर होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला में प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफ र कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला जनपद पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर पौने दो बजे के आसपास सरायपाली थाना बरमकेला के 80 वर्षीय वैदिक मालाकार पिता राधाकांत अपैक्स बैंक बरमकेला में बोनस की रकम निकालने के लिए अमित पटेल पिता देवनारायणउम्र 21 वर्ष सरायपाली के बाइक में आ रहे थे तभी सोहेला रोड पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान के सामने पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई कराई जा रही थी। उसी दरम्यान पेड की बड़ा डंगाल दोनों बाइक सवार के ऊपर आ गिरी। दोनों के सीने व सिर पर जोरदार चोटे लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत दोनों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला पहुंचाए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए दोनों को रायगढ़ रेफर कर दिया गया है। बहरहाल मामले पर बरमकेला पुलिस जांच में जुट गई है। लेकिन किसी के ऊपर अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है।

 

 

 

बिना सुरक्षा उपाय की जा रही कटाई : बरमकेला नगरीय इलाके में पीडब्ल्यूडी की सड़क किनारे लगे पेड़ों की बेरोकटोक कटाई कराई जा रही है। कटाई के दौरान बिना सुरक्षा उपाय के पेडों की बड़े डंगालों की कटाई कराने का नतीजा रहा कि दोनों बाइक सवारों पर जान की सामंत आ गई। लेकिन इन पेड़ों की कौन कटाई करवा रहा था? यह जांच का विषय है। साथ यह भी बताया जा रहा है कि पेड़ों की अवैध कटाई करने के लिए एक विशेष व्यक्ति (जो पेड़ किलर के नाम से जाना जाता है) को बुलाकर बिना अनुमति के दिनदहाड़े कटिंग करने में लगे है।