दिल्ली। राहुल द्रविड़ कोई फैसला करें तो उस पर भारत ही नहीं दुनिया के क्रिकेटरों को भी ऐतराज नहीं होता. ऐसा ही एक कदम भारतीय क्रिकेट की दीवार रहे खिलाड़ी ने टीम इंडिया के हेड कोच बनाए जाने की अटकलों के बीच NCA के हेड ऑफ क्रिकेट के पोस्ट के लिए दोबारा अप्लाई कर किया है. दरअसल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हेड ऑफ क्रिकेट के तौर पर राहुल द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. ऐसे में जब BCCI ने उसके लिए आवेदन मंगाए तो राहुल द्रविड़ ने भी फिर से उसके लिए आवेदन दिया है. द्रविड़ के इस कदम पर अब पाकिस्तान से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के क्रिकेटक समर्थन करते दिख रहे हैं.
राहुल द्रविड़ ने ये कदम तब उठाया है जब उधर रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री ने T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहे अपने करार के बाद हेड कोच बनने की इच्छा नहीं जताई है. राहुल द्रविड़ , रवि शास्त्री के रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. द्रविड़ ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को लिमिटेड ओवर सीरीज में कोच भी किया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि राहुल द्रविड़ का NCA में हेड ऑफ क्रिकेट में फिर से अप्लाई करना बेहतर कदम है. उन्होंने कहा, ” NCA में काम कर द्रविड़ सिर्फ जूनियर लेवल पर ही भारतीय क्रिकेट को नहीं संवार रहे. वो ऐसे मैटेरियल भी तैयार कर रहे हैं, जो कल को टीम इंडिया की जरूरत बन सकते हैं. कह सकते हैं कि वो भारतीय क्रिकेट को अच्छे खिलाड़ी सप्लाई करने वाले सप्लायर हैं. ” पाकिस्तान के सलमान बट्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग भी ये कह चुके हैं कि द्रविड़ की जरूरत टीम इंडिया के कोच से ज्यादा NCA में हैं. उन्होंने कहा कि,” NCA हेड का इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों में आने वाले बदलावों और विकास में बड़ा रोल होता है. वो शायद इंडियन टीम के हेड कोच से ज्यादा महत्वपूर्ण रोल में हैं. मेरे विचार से राहुल द्रविड़ को NCA में हेड ऑफ क्रिकेट बनकर ही रहना चाहिए.”राहुल द्रविड़ ने NCA में हेड ऑफ क्रिकेट के पोस्ट के लिए इसलिए रिअप्लाई किया है क्योंकि उसमें पद की समयसीमा बढ़ाए जाने का प्रावधान नहीं है. द्रविड़ के फिर से अप्लाई करने के बाद उनके दोबारा चुने जाने के भी मजबूत चांस हैं. खास बात ये है कि द्रविड़ अभी तक अकेले हैं, जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है. यही वजह है कि BCCI ने इसके लिए आवेदन की समयसीमा भी बढ़ा दी है.