Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में कल होगी BJP की बड़ी बैठक, भूपेश सरकार को घेरने...

रायपुर में कल होगी BJP की बड़ी बैठक, भूपेश सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर। रायपुर में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक कल आयोजित होनी है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के साथ सभी संभाग, जिलों के प्रभारियों के साथ सभी जिलाध्यक्ष, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और कई पदाधिकारी शामिल होंगे। बस्तर में चिंतन शिविर के बाद ये बीजेपी नेताओं की पहली बड़ी बैठक होगी जिसमें सभी नेता खुद शामिल होंगे। ये बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए खींचतान जारी है। बैठक सुबह साढ़े 10 बजे से शुरु होगी।

इस बैठक का मकसद प्रदेश सरकार के खिलाफ होने वाले बड़े आंदोलनों से सभी को अवगत कराना है। सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ को बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए कहा गया। अब तक किसान मोर्चा के साथ भाजयुमो ने अपने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है। बाकी को भी 10 से पहले आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर बैठक में आना है। बस्तर के चिंतन शि‌विर में यह बात सामने आई कि प्रदेश संगठन को जिस दमदारी के साथ राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए, वैसा नहीं हो पा रहा है। आंदोलन तो हाे रहे हैं, लेकिन इनका स्वरूप बड़ा न होकर छोटा होने के कारण असर नहीं हो रहा है। इस बात की जानकारी होने पर राष्ट्रीय नेताओं ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि छोटे-छोटे आंदोलन तो स्थानीय स्तर पर ठीक हैं, पर प्रदेश सरकार ने जो वादे पूरे नहीं किए हैं, उनको लेकर बड़े आंदोलन किए जाएं। ये आंदोलन लगातार जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना : बीजेपी की इस बैठक में कल धर्मांतरण, शराबबंदी, खाद की कालाबाजारी व जमाखोरी, हाथियों से हो रहे नुकसान और सूखे की आशंका जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।