Saturday, November 9, 2024
Homeदेशमोदी सरकार की आ गई एक और नई योजना, प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा...

मोदी सरकार की आ गई एक और नई योजना, प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत सभी युवाओं को मिलेंगे 4000 रुपए! रहें सावधान..क्योंकि

रायपुर। सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर आजकल फेक न्यूज की बाढ़ आ गई है। मोदी सरकार की योजनाओं के नाम पर आजकल फ्री रिचार्ज से लेकर बेरोजगारी भत्ता तक मिलने की खबर वायरल हो रही है। अब ताजा मामला कोरोना वायरस के इलाज के लिए सरकार प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत युवाओं को 4000 रुपए की आर्थिक मदद दे रही है। यह दावा सही है या गलत इसको लेकर अब सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है। पीआईबी फैक्ट चेक  ने इस दावे को फर्जी बताया है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। इसलिए आप ऐसी खबरों व मैसेज से सावधान रहें।

वायरल खबर में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोरोनावायरस के निःशुल्क इलाज के लिए सभी युवाओं को 4000 रुपए की मदद राशि मिलेगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरें। जल्दी करें मुझे 4000 रुपए मिल चुके हैं। आप भी दिए हुए लिंक से आवेदन प्राप्त कर लें। सरकारी संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है। फैक्ट चेक में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना (प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना) नहीं चलाई जा रही है। ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करने की अपील की गई है।