Thursday, November 7, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजबोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू LIVE : 17 घंटे से रेस्क्यू...

बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू LIVE : 17 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी, इधर प्रदेश के सभी कलेक्टर-एसपी को जारी हुआ ये फरमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बोरवेल में गिरे 10 साल के राहुल को बचाने के लिए 17 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। बोरवेल के ठीक बगल में 50 फीट से ज्यादा की खुदाई हो गई है। पाइप के माध्यम से राहुल को ऑक्सीजन दी जा रही है। बोरवेल से राहुल की आवाज और उसकी हलचल पूरी तरह सुनाई और दिखाई दे रही है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस-पास वह बोरवेल में गिरा था। जिसके बाद से वह वहीं फंसा हुआ है। सीएम भूपेश बघेल मामले में लगातार अपडेट ले रहे हैं।

 

 

 

 

कलेक्टर-एसपी को राज्य शासन ने दिए निर्देश : जांजगीर-चांपा जिले में 10 वर्षीय बच्चे के खुले बोरवेल में गिर जाने के बाद सभी जिलों में ऐसे खुले बोरवेल बंद कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंंत्री कार्यालय ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को बोरवेल के संबंध में निर्देश जारी किया है। कहा गया है, अफसर यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो। जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हों, ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें। इस काम की नियमित रूप से समीक्षा को भी कहा गया है ताकि बोरवेल को बंद करना सुनिश्चित किया जा सके।