रायपुर। रविवार से साल के आठवें महीने यानी अगस्त की शुरुआत होने वाली है। अगस्त के आगमन के साथ ही बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े कई नियम और आम जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। बैंकों में होने वाले इस बदलाव से आपको कुछ मुश्किलें भी आ सकती हैं और आपकी जेब पर बोझ भी बढ़ने वाला है। ऐसे में जानते हैं कि इस एक तारीख से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है.
1. एटीएम से ट्रांजेक्शन करना हुआ महंगा- आरबीआई के नए नियम के तहत अब बैंक ग्राहक अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके बाद के विड्रॉल पर उन्हें चार्ज देना होगा. आरबीआई ने वित्तीय लेनदेन के लिए 15 रुपए से 17 रुपए तक और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से 6 रुपए तक प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क में बढ़ोतरी की है.
2. पोस्ट ऑफिस से डोर स्टेप बैकिंग भी महंगी- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ऐलान कर दिया है कि अब ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सुविधा का फायदा उठाने के लिए फीस देनी होगी. यानी अब डोरस्टेप सर्विसेज के लिए ज्यादा चार्ज लगेगा. अब 01 अगस्त 2021 से प्रत्येक डोरस्टेप सर्विस के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी प्रति ट्रांजेक्शन के हिसाब से देना होगा. अब तक इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता था.
3. ICICI बैंक वालों के लिए दिक्कत- आईसीआईसीआई बैंक ने भी पैसे निकालने के नियमों में बदलाव कर दिया है. अब बैंक ब्रांच में जाकर हर महीने चार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यानी महीने में चार बार अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. अगर चार बार से ज्यादा कोई पैसे निकालता है तो उसे एक बार के ट्रांजैक्शन के हिसाब से 150 रुपए देने होंगे.
4. LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव – हर महीने की पहली तारीख को केंद्र सरकार LPG सिलेंडर की नई कीमत की घोषणा करती है. पिछले महीने सरकार ने 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी.
5. छुट्टी के दिन भी बैंक खाते में आएगी सैलेरी – 1 अगस्त 2021 से रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पैसा बैंक खाते में आ जाएगा. अब आपकी सैलरी छुट्टी के दिन नहीं रुकेगी. दरअसल, रिजर्व बैंक ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित NACH के माध्यम से बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि की भुगतान होता है. 1 अगस्त से NACH की सुविधा 7 दिन 24 घंटे मिलने से कंपनियां सैलरी कभी भी ट्रांसफर कर सकेंगी.