Friday, November 8, 2024
Homeगैजेट्सदेश की आखिरी चाय की दुकान 10500 फीट ऊपर, पेमेंट की सुविधा...

देश की आखिरी चाय की दुकान 10500 फीट ऊपर, पेमेंट की सुविधा भी UPI से, बिजनेस टाइकून महिंद्रा भी मुरिद 

यूटिलिटी डेस्क। क्या आप देश की आखिरी चाय की दुकान ‘India’s Last Tea Shop’ के बारे में जानते हैं. अगर नहीं तो जान लीजिए. ये दुकान समुद्रतल से करीब 10,500 फीट की ऊंचाई पर बसे एक गांव में है और खास बात ये है कि यहां डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है. यानी आप इतनी ऊंचाई पर बैठकर भी चाय की चुस्कियां ले सकते हैं और यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं. इसे देख देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘जय हो.’ दरअसल, 3 नवंबर को एक ट्विटर यूजर ने उत्तराखंड में करीब 10,500 फीट की ऊंचाई वाले गांव में मौजूद एक चाय की दुकान की तस्वीरें शेयर की थीं. इस चाय की दुकान पर लिखा दिख रहा है ‘भारत की आखिरी चाय की दुकान’.  भारत की इस आखिरी चाय की दुकान पर जो सबसे खास बात देखने को मिल रही है, वो ये है कि इसके काउंटर पर यूपीआई बारकोड रखा हुआ है. यानी इतनी ऊंचाई पर भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. कहना गलत न होगा कि ये डिजिटल भारत का बेहतरीन उदाहरण है. तस्वीरों में इस गांव का जिक्र करते हुए लिखा गया है, ‘मणिफद्रपुरी (माणा), ब्यास गुफा श्री बद्रीनाथ.’ इस दुकान पर यूपीआई से पेमेंट की सुविधा देख महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी खुद को रोक नहीं पाए और इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में भारत की इस आखिरी चाय की दुकान की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘जैसा कि कहते हैं, एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है. यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है, जय हो!. महिंद्रा चेयरमैन का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.