खेल डेस्क। क्रिकेट के मैदान की किस्मत बदलने में जरा भी देर नहीं लगती. चंद गेंदों के अंतर में कोई भी खिलाड़ी स्टार से बेकार हो जाता है या इसके विपरीत। आईपीएल जैसे लंबे और बड़े टूर्नामेंट में यह आम बात है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो एक कठिन मैच की विफलता को अगले और भी कठिन मैच में सफलता में बदल देते हैं। ठीक यही कहानी आईपीएल 2022 के दो मैचों में देखने को मिली है, जहां एक खिलाड़ी ने पहले क्वालीफायर की नाकामी को दूसरे ही क्वालीफायर में सफलता में बदल दिया. बात की जा रही है राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की।
प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय क्रिकेट में तेजी से उभरता हुआ नाम है और हाल के दिनों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और उन्होंने वहां भी अपनी काबिलियत दिखाई। इसी काबिलियत के चलते मशहूर को आईपीएल 2022 से पहले की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा या बुरा नहीं रहा है। कुछ मैचों में वह बहुत अच्छे दिखे तो कुछ मैचों में वह बिल्कुल औसत थे।
.@prasidh43 returned with the figures of 3⃣/2⃣2⃣ and was our top performer from the first innings of the #RRvRCB Qualifier 2 of the #TATAIPL 2022. 👌 👌 @rajasthanroyals
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/zPdedlmONQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
इसका सबसे अच्छा उदाहरण प्लेऑफ मैचों में देखने को मिला, जहां मशहूर ने महज 3 दिनों में 3 गेंदों से अपनी असफलता को पूरी तरह से बदल दिया। 24 मई की शाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए अच्छी नहीं रही। उन्हें क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 16 रन बचाने थे, लेकिन उन्होंने ओवर की पहली 3 गेंदों में 3 छक्के लगाए और राजस्थान से सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा दिया। राजस्थान को फिर मौका मिला, साथ ही मशहूर को भी मौका मिला. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सामने थी और महज 5 गेंदों में ही इस मशहूर ने अपना दबदबा दिखाया।
राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे ओवर में पांचवीं गेंद पर विराट कोहली को अपनी गति और उछाल से मारकर पवेलियन लौटा दिया और अपनी टीम के लिए माहौल बना दिया.फेमस यहीं नहीं रुके और उन्होंने आखिरी ओवर में सबसे बड़ा झटका देते हुए बेंगलुरू के फाइनर दिनेश कार्तिक को आउट किया और अगली ही गेंद पर वनिन्दु हसरंगा को घातक यार्कर से बोल्ड किया। इस तरह मशहूर ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए और 3 बड़े विकेट हासिल किए। वह न सिर्फ राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज थे, बल्कि सबसे किफायती भी साबित हुए।