खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे। इस वजह से उन्होंने ज्यादा देर तक अभ्यास नहीं किया। रोहित हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान और वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं। अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर होती है और वह टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे रोहित : दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपकप्तान रोहित, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर शरद पवार अकेडमी में नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे। बल्लेबाजी की प्रैक्टिस के दौरान थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधे रोहित के ग्लव्स पर जा लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित इसके बाद दर्द से कराहते दिखे। रोहित शर्मा टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उनकी कमी खली थी।
बुमराह और शमी की भी हो रही है वापसी : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित के साथ-साथ ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे थे। रोहित को वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कप्तानी करते दिखेंगे।
26 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरआत : टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। पहला टेस्ट सेंचूरियन में खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। टेस्ट सीरीज में अभी कुछ वक्त बाकी है। ऐसे में उनके पास रिकवरी के लिए दो हफ्ते का समय है। अगर रोहित पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मयंक ने शतक जड़ा था।