Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़छग के IPS ने बकरी का वीडियो शेयर कर दी ये सीख,...

छग के IPS ने बकरी का वीडियो शेयर कर दी ये सीख, लोग बोले- कलयुग है भाईसाब! यहां सब उल्टा है

न्यूज डेस्क। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस दीपांशु काबरा अक्सर मजेदार और इन्सपिरेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है. आईपीएस ने वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि अगर आपको आगे बढ़ना है, तो दूसरों को जगह देनी ही होगी. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में बाढ़ आई हुई है और कुछ बकरियां अपनी मालकिन के साथ सीमेंट के बने स्लैब पर फुदकते हुए आगे बढ़ रही हैं. स्लैब पर एक वक्त पर एक ही बकरी खड़ी हो सकती है. ऐसे में हर बकरी को आगे जाने के लिए अगली बकरी के आगे बढ़ने की इंतजार रहता है. इसी तरह से सभी बकरियां एक-एक कर स्लैब से होते हुए सूखे जमीन तक पहुंच जाती हैं. अब इस वीडियो को जरिए आईपीएस ने यह सीख देने की कोशिश की है कि अगर आगे बढ़ना है, तो दूसरों को जगह देनी होगी. हालांकि, इस कैप्शन को लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. किसी ने इसे मोटिवेशनल बताया है, तो किसी का कहना है कि कलयुग है और ऐसा करना मतलब खुद के लिए परेशानी मोल लेना.

 

 

 

 

IPS दीपांशू काबरा ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर लिखा है, ‘दूसरों को स्थान देकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं.’ वीडियो पर ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. वीडियो देखने के बाद आईएफएस सुरेंद्र मेहरा ने लिखा है, बिल्कुल सही. इस पर एक यूजर ने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए लिखा है, दूसरों को धक्का देकर भी आगे बढ़ सकते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, लेकिन कलयुग में उल्टा है. लोग एक-दूसरे को गिरा कर आगे बढ़ना चाहते हैं. चाहे अपनो की पीठ पर छुरा ही क्यूं न मारना पड़े. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, कलयुग है, यहां कोई किसी के लिए जगह नहीं बनाता