Friday, November 8, 2024
Homeखेलऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में साउथ अफ्रीका को हराया, चमक गई भारत...

ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में साउथ अफ्रीका को हराया, चमक गई भारत की किस्मत

खेल डेस्क। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को हराकर जहां चौथे से तीसरे पायदान पर पहुंचकर बड़ी छलांग लगाई थी। वहीं, आस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत को दूसरे पायदान पर आने तोहफा दिया है। अब टीम इंडिया वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ ाइनल की रेस में एक ही दिन में दो स्थानों की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों के बड़े अंतर से हराकर वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अंक अर्जित किए हैं तो दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया से हारकर अपने अंक कम कर लिए हैं। वह अब भारत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय टीम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप ताजा प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए इस टेस्ट मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर थी तो दक्षिण अफ्र ीका की टीम दूसरे स्थान पर थी। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका के अनुसार अब भारतीय टीम ने 13 मैच में से 7 जीतकर 87 अंक जोड़े हैं। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत अब 55.77 फीसदी हो गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से हारकर दक्षिण अफ्र ीका 54.54 प्रतिशत जीत के अंकों के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 76.92 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है।

 

 

टीम इंडिया को बरकरार रखना होगा प्रदर्शन : भारतीय टीम के लिए वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक का सफ र बेहद मुश्किलों भरा था, लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एक बार उम्मीदें कायम की हैं। टीम इंडिया को अब अपने शेष 5 मैचों में से कम से कम 4 जीतने होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अपने ही सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्र ीकी टीम को अभी चार टेस्ट मैच और खेलने हैं। इनमें से दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में होने हैं और दो टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे। साउथ अफ्रीकी टीम जितने मैच हारेगी, भारत को उतना फ ायदा होगा।

 

 

6 विकेट से जीते कंगारू : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया है। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में शुरू हुए मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। दो दिन में 34 विकेट गिरे। दोनों दिन 15-19 विकेट ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के गेंदबाजों ने लिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दूसरी पारी में 33 रन की जरूरत थी। जिसे 4 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया ने बना लिया। इससे पहले कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को महज 152 रन पर ऑल-आउट कर दिया। काइल वेरेन्ने ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को दो-दो सफलता मिली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्र ीका ने दूसरी पारी में 99 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 34 रन चाहिए थे। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाने के बाद आखिरकार हासिल कर लिया। अफ्रीका की ओर से ये चारो विकेट कगिसो रबाडा ने लिए।