Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमअंबिकापुर पुलिस से बचने राजधानी पहुंच होटल के कमरे से क्रिकेट सट्टे...

अंबिकापुर पुलिस से बचने राजधानी पहुंच होटल के कमरे से क्रिकेट सट्टे का रैकेट ऑपरेटर कर रहे थे, 9 महंगे फोन के साथ 51 लाख रुपए के सट्टा पट्टी के साथ 2 गिरफ्तार

रायपुर। ड्रीम इलेवन आईपीएल 2020 के 28वें मैच में आरसीबी और केकेआर के बीच चले रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खेला रहे दो आरोपियों को साइबर सेल और गोल बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपी मालवीय रोड स्थित एनएस शीतल होटल के एक कमरे में बैठ कर सट्टा खेला रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों सटोरियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 42 सौ रुपए नकदी, मोबाइल और 50 लाख रुपए के सट्टा पट्टी जब्त किए। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि रायल चैलेन्जर्स बैंगलौर एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य चल रहे मैच में थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत मालवीय रोड स्थित एनएस शीतल होटल रूम नंबर 105 में क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है। सूचना पाते ही सायबर सेल एवं थाना गोलबाजार की एक विशेष टीम का गठन किया गया और शीतल होटल के कमरा नंबर 105 में छापामार कार्रवाई की गई। जहां लाइव मैच के दौरान लाइन लेकर सट्टा खिलाते अमित मिश्रा एवं संदीप अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 सौ रुपए नकदी, 9 मोबाइल, 1 केलकुलेटर तथा 50 लाख रुपए से अधिक की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया गया। सटोरियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस से बचने रायपुर पहुंचे: पुलिस ने आरोपी अमित मिश्रा पिता नित्यानंद मिश्रा 24 साल निवासी शक्ति पारा शिव मंदिर के पीछे सिटी कोतवाली अम्बिकापुर और संदीप अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल 31 साल दर्रीपारा बिलासपुर चौक हनुमान मंदिर के पास अम्बिकापुर को पकड़ा है। दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए ही अंबिकापुर से राजधानी रायपुर पहुंच कर क्रिकेट सट्टा खेला रहे थे।