Saturday, November 23, 2024
HomeराजनीतिZila Panchayat Member Meeting : चल रही थीं सामान्य सभा की बैठक...

Zila Panchayat Member Meeting : चल रही थीं सामान्य सभा की बैठक , जिपं सदस्य ने खुद पर डाला मिट्‌टी का तेल, माचिस मारने की करने लगे मांग….

Dhamtari News : धमतरी जिले में सामान्य सभा की बैठक (Zila Panchayat Member Meeting) में जमकर हंगामा हो गया। जिला पंचायत की बैठक में पंचायत सदस्य ने चेंबर के अंदर ही खुद पर मिट्टी का तेल डाल दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। विपक्षी सदस्य खूबलाल धुर्वे का आरोप है कि उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है। इसी दौरान 15वें वित्त राशि के वितरण को लेकर सदस्यों ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के ऊपर भेदभाव और भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है।

गुरुवार को धमतरी के जिला पंचायत की सामान्य सभा (Zila Panchayat Member Meeting) चल रही थी। तभी अचानक पंचायत सदस्य खूबलाल धुर्वे ने अपने चेंबर के नीचे रखे मिट्टी-तेल से भरे केन को उठा लिया और खुद पर उड़ेल लिया। मिट्टी तेल उड़ेलते हुए वे चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं होता। मेरे कारण जनता परेशान हो रही है मुझे माचिस मार दो।

ऑफिस के अंदर बैठक के दौरान खुद पर मिट्टी तेल डालने से वहां बैठे सदस्यों में भी अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने खूबलाल धुर्वे को पकड़ लिया। किसी तरह उन्हें माचिस मारने से रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान पुलिस भी वहां पहुंच और उसे हिरासत में लेते हुए पहले अस्पताल ले जाया गया।