Chhattisgarh Wether Today : धीरे-धीरे मॉनसून राज्यों को अलविदा कह रहा है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक मॉनसून राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से विदा हो चुका है। हालांकि, जाते-जाते भी मॉनसून पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर तक राज्यों को बारिश का तोहफा देने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश (Yellow Alert) की संभावनाएं जताई हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है। इन 7 जिलों में आज यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह रायपुर, बिलासपुर में बौछारें पड़ी। जबकि दुर्ग में सुबह 8 बजे से बरसात शुरू हुई है जो रुक-रुककर अब तक जारी है।
छत्तीसगढ़ में कल 26 सितंबर को भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 27 सितंबर से वर्षा की तीव्रता में कमी आ सकती है। 1 जून से अब तक प्रदेश में 1176 मिमी बारिश हुई है। मानसून सीजन खत्म होने में अभी 5 दिन ही बचे हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरी है। हादसे में राठिया बाल-बाल बचे, वे सुरक्षित हैं। वे सरायपाली में अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार खराब हो गई, जिसे कार्यक्रम स्थल पर छोड़ दिया गया है। बिजली गिरने से एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलसा है, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिजली गिरने के समय सांसद कार पर ही मौजूद थे।