खेल

Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल ने 15 छक्के-चौकों के साथ ठोका तूफानी शतक

Yashasvi Jaiswal T20I Century in Asian Games 2022 :  भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का धमाका T20 फॉर्मेट में देखने को मिला है. कहने वाले बेशक ये कहेंगे कि नेपाल की टीम के खिलाफ शतक जड़कर क्या हासिल होगा. लेकिन, जिस पिच पर उन्होंने नेपाल के गेंदबाजों का सामना किया, वो बल्लेबाजी के लिए इतनी भी आसान नहीं थी. क्योंकि उसी पिच पर भारतीय टॉप ऑर्डर के बाकी बल्लेबाज पांव जमाने को तरसते दिखे. इस प्रयास में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. लेकिन, यशस्वी दूसरे छोर पर डटे रहे.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का ये T20 इंटरनेशनल में पहला शतक है. इसी के साथ वो एशियन गेम्स में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा T20 इंटरनेशनल के अंदर एक सॉलिड इतिहास भी अपने नाम किया है. वो अब T20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 204 का रहा. इनिंग के दौरान यशस्वी ने अपना अर्धशतक 22 गेंदों पर पूरा किया था. जबकि शतक पूरा उन्होंने 48वें गेंद पर किया. हालांकि, शतक पूरा करने के बाद अगली ही यानी 49वीं बॉल पर वो आउट हो गए. इस तरह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले यशस्वी चौथे बल्लेबाज हैं.

अपनी शतकीय पारी के दौरान यशस्वी ने ओपनिंग विकेट के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 103 रन की साझेदारी की. भारत की टीम का स्कोर नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल मैच में 200 रन के पार पहुंचा, तो उसमें इस पार्टनरशिप की बड़ी भूमिका रही. इस साझेदारी में ऋतुराज का योगदान बस 25 रन का रहा था.

टॉप ऑर्डर में यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के शतक के बाद मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने नेपाल के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए. रिंकू ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन और शिवम ने 19 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button