Friday, November 8, 2024
HomeखेलWorld Cup Ticket Booking : भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन,...

World Cup Ticket Booking : भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन, टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें, कहां और कैसे होगी बुकिंग

World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Ticket Booking) को शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम समय का वक्त बचा है. भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. अब यदि आप मेगा इवेंट की टिकटों का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 25 अगस्त से टूर्नामेंट की टिकटें मिलेंगी, लेकिन उससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराने होंगे और 15 अगस्त से टिकट के रजिस्ट्रेशंस शुरू हो चुके हैं. इसकी पूरी जानकारी ICC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन : फैन्स टिकटों (World Cup Ticket Booking) और रजिस्ट्रेशन के लिए आईसीसी की वेबसाइट (www.cricketworldcup.com/register) के अलावा ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर्स की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के तहत नाम, पता, देश जैसी बेसिक जानकारी भरनी होंगी. रजिस्ट्रेशन के बाद फैन्स को टिकट की बुकिंग के लिए 25 अगस्त तक का इंतजार करना होगा.

25 अगस्त से होगी टिकट की बिक्री : वर्ल्ड कप 2023 टिकटों की बिक्री (World Cup Ticket Booking) 25 अगस्त से अलग-अलग फेज में होगी. पहले दिन फैन्स के पास सभी गैर भारतीय अभ्यास मैच और सभी गैर भारतीय वर्ल्ड कप मैचों के टिकट खरीदने का ऑप्शन होगा. यानी भारतीय टीम के मैचों को छोड़कर बाकी सभी मुकाबलों और वॉर्म-अप मैचों के टिकट बुक कर सकेंगे.

भारत के मैचों के लिए 30 से मिलेंगे टिकट : जबकि भारतीय टीम के मैचों और वॉर्म-अप मुकाबलों के टिकट (World Cup Ticket Booking) 30 अगस्त से 3 सितंबर तक उपलब्ध होंगे. अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 3 सितंबर को मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं. टिकट बुक करने के बाद फैन्स को स्टेडियम में एंट्री हार्ड कॉपी के जरिए होगी. इसके लिए वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी कर रहे शहरों में टिकट कलेक्शन काउंटर बनाए जाएंगे.

बीसीसीआई ने टिकटों की बिक्री के लिए बुक माई शो को टिकटिंग पार्टनर बनाया है. यदि फैन्स भारतीय टीम के मैचों के टिकट खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें 5 फेज का ऑप्शन मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के मैच की टिकटें 31 अगस्त को मिलेंगी.

जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच की टिकटें 1 सितंबर को खरीद सकेंगे. साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स मैच की टिकट 2 सितंबर को मिलेंगी. सबसे बड़े मैच यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट 3 सितंबर से मिलना शुरू होंगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकटों की बिक्री 15 सितंबर से शुरू होंगी. वर्ल्ड कप मैचों की टिकटों की कीमतें अभी तय नहीं की गई हैं. मगर भारतीय टीम के मैचों की टिकट बाकी मुकाबलों की तुलना में महंगी हो सकती हैं.

इन शहरों में होंगे मैच : वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

टिकटों की बिक्री इन तारीखों में होगी…

25 अगस्त – नॉन इंडिया वार्मअप मैच और नॉन इंडिया इवेंट मैच
30 अगस्त – भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले..
31 अगस्त – भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले.
1 सितंबर – धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैच.

2 सितंबर – बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारत के मैच.
3 सितंबर- अहमदाबाद में होने वाला भारत का मैच.
15 सितंबर – सेमीफाइनल और फाइनल