बलौदा बाजारशिक्षा

Women Teachers Terminated : महिला शिक्षिका को जिला पंचायत CEO ने किया सेवा से बर्खास्त

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला देवरी में पदस्थ शिक्षक पंचायत मैगदलीन अंथोनी को लंबे समय से अनुपस्थित रहने के चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है। इस के लिए जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने आज आदेश जारी कर दिया है। उक्त कार्रवाई मैंगदलीन अंथोनी द्वारा पूर्व नोटिस के जवाब में प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही पाये जाने के कारण सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 14 दिसंबर 2022 में उनकी अनाधिकृत अनुपस्थिति व अनुशासनहीनता के कारण सेवा समाप्ति हेतु लिये गये निर्णय के आधार पर छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के भाग-तीन के नियम-5 (ख) एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक (पंचायत) संवर्ग (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2012 के नियम 10 व 11 के तहत उनकी शिक्षक (पंचायत) पद से सेवा समाप्त की गयी है। गौरतलब है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भाटापारा से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षक पंचायत मैगदलीन अंथोनी 30 अपैल 2014 से अपने कर्तव्य पर लगातार अनुपस्थित रही है जिसके चलते कार्रवाई की गई है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button