खेल

Virat Vs Naveen : फैंस के मंसूबों पर फिरा पानी! विराट कोहली की इस खिलाड़ी से नहीं होगी भिड़ंत

Asia Cup 2023 News : पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत में अब केवल दो दिन शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। जिसके बाद क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि अफगानिस्तान की टीम ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Virat Vs Naveen ) को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है। हालांकि, यहां फैंस का दिल इसलिए नहीं टूटा है कि नवीन को चयन नहीं हुआ बल्कि इसलिए टूटा है कि उन्हें विराट कोहली और नवीन उल हक की भिड़ंत देखने को नहीं मिलेगी।

नहीं होगी विराट-नवीन की भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक (Virat Vs Naveen ) के बीच जमकर गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी। दोनों खिलाड़ियों की यह आपसी बहस दोनों टीमों तक पहुंच गई थी। जिसके बाद से फैंस एशिया कप में दोनों को आमने-सामने देखना चाहते थे। लेकिन अफगान टीम ने तेज गेंदबाज का स्क्वॉड में चयन ना करके पिछले तीन महीने से दोनों की भिड़ंत देखने का इंतजार कर रहे फैंस को निराश कर दिया है।

दो दिन बाद शुरू होगा एशिया कप

गौरतलब है कि, पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत इसी महीने के अंत में 30 अगस्त से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से करेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। चूंकि अफगानिस्तान और भारत अलग-अलग ग्रुप में हैं, इसलिए ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं होगी। लेकिन टूर्नामेंट के टॉप-4 राउंड में दोनों टीमों की भिड़ंत होने की संभावना है।

एशिया कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (बैक-अप विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलिमान सफी, फजलहक फारूकी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button