Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजVande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन में...

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन में मची अफरा-तफरी

Vande Bharat Express : रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) में अचानक आग लग गई। आग वंदे भारत एक्सप्रेस के C-14 कोच में लगी। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन आज सोमवार सुबह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई, जब वंदे भारत ट्रेन कुरवाई स्टेशन के पास पहुंची तभी अचानक ट्रेन की C14 बोगी की बैट्री में आग लग गई। हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लेकिन ट्रेन (Vande Bharat Express) में सफर कर रहे यात्रियों को जब आग की सूचना मिली तब ट्रेन में अफरा तफरा मच गई थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। यात्रियों के मुताबिक आग बैटरी से लगी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।

एएनआई न्यूज एजेंसी ने भारतीय रेलवे के हवाले से ट्वीट करते हुए आग की घटना की जानकारी दी,भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच के बाद ट्रेन जल्द रवाना की जाएगी

आपको बता दें ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर रवाना हुई। घटना बीना से पहले हुई।