Sunday, October 6, 2024
Homeक्राइमTwo Accused Arrested : 'लाल आतंक' के 27.62 लाख 'गुलाबी नोट' के...

Two Accused Arrested : ‘लाल आतंक’ के 27.62 लाख ‘गुलाबी नोट’ के साथ दो गिरफ्तार

Chhattisgarh News : महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने छतीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर दो युवकों (Two Accused Arrested) को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवक का कांकेर का है तो दूसरा महाराष्ट्र के धोद्दूर का रहने वाला है। महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों के पास से 2-2 हजार रुपए के कुल 27 लाख 62 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने दावा किया है कि ये पैसे ‘लाल आतंकÓ याने नक्सलियों का है, जिसे बैंक में जमा करने के लिए दोनों युवक को दिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक (Two Accused Arrested) भारी मात्रा में नगदी रकम लेकर बाइक से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र बार्डर अहेरी के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक विपल्व कदार निवासी पखांजूर कांकेर क्षेत्र केपानावर निवासी और दूसरा रोहित कोरसा महाराष्ट्र के धोद्दूर निवासी को पकड़ा गया।

इनके पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें दो हजार के नोट समेत 27 लाख 62 हजार रकम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों (Two Accused Arrested) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ही इतनी बडी रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गढ़चिरौली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह रकम नक्सलियों की है, 27 लाख 62 हजार में से 12 लाख रुपये के नोट दो हजार के नोट हैं। जिसे बदलने के लिए ले जाया जा रहा था।