Friday, November 8, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूजTomato : फिर हुआ टमाटर 'लाल', पिछले महीने 5 रुपए किलो थी...

Tomato : फिर हुआ टमाटर ‘लाल’, पिछले महीने 5 रुपए किलो थी कीमत अब 80 रुपए

Tomato Price Hike : प्रदेश की राजधानी रायपुर की बाजारों में टमाटर (Tomato) की कीमत 80 रुपए प्रति किलो हो गई है। वहीं राज्य के अन्य कई जिलों में 80 रुपए के पार निकल गई है। होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। एक महीने पहले यानी मई में तो टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। यानी एक महीने में ही टमाटर की कीमतों में करीब 1700 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश के अन्य राज्यों में भी टमाटर (Tomato) लाल हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए जबकि उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे हैं। अब टमाटर की नई फसल के साथ 1-2 महीने में दाम में गिरावट आने की उम्मीद है।

टमाटर की कीमत बढ़ने के 4 कारण

कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है।
कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है।
पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है।

बिपरजॉय साइक्लोन ने भी बढ़ाई मुश्किलें

जानकारों का कहना है कि बिपरजॉय साइक्लोन की वजह से भी टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
गुजरात और महाराष्ट्र टमाटर का उत्पादन करने वाले टॉप राज्यों में शामिल है जहां बिपरजॉय का असर दिखा।
साइक्लोन की वजह से गुजरात में टमाटर उत्पादन प्रभावित होने का असर कीमतों के बढ़ने के रूप में सामने आया।

इन प्रदेशों में होती है टमाटर की सबसे अधिक खेती : देश में मुख्य तौर पर दो तरह के टमाटर (Tomato) उगाए जाते हैं। हाइब्रिड और लोकल। मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है। इसके बाद सर्वाधिक टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात का नंबर है। फिर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार में टमाटर का उत्पादन होता है। इन्हीं राज्यों से पूरे भारत में टमाटर का निर्यात होता है।