Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरTomato Price Down : लो हो गया टमाटर सस्ता....बिकने लगा 12 से...

Tomato Price Down : लो हो गया टमाटर सस्ता….बिकने लगा 12 से 15 रुपए किलो

Balrampur News :  देश में टमाटर (Tomato Price Down ) की कीमतों को लेकर हर ओर चर्चा जारी है, रिटेल मार्केट में इसका भाव 350 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। लेकिन इसके भाव अब कम हो गए हैं और टमाटर बेहद ही कम दाम पर मिल रहा है। बीते डेढ़ महीने में जिस तेजी से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं, उससे लोगों ने इससे दूरी बना ली थी, लेकिन इसके दाम अब कम हो चुके हैं और अब 12 से 15 रुपए किलो की दर से मिलने लगी है।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी करीब दो माह पूर्व तक जहां टमाटर (Tomato Price Down ) 350 किलो तक पहुंचा था। वहीं आज 12 से 15 किलो टमाटर बिका। जब टमाटर का रेट आसमान छू रहा था तब कई घरों से टमाटर गायब हो गए थे। अब टमाटर का रेट गिरने से किचन में टमाटर दिखने लगे हैं।

जब एकाएक टमाटर (Tomato Price Down ) का रेट 2 माह पूर्व बढऩा प्रारंभ हुए थे तो 350 रुपए किलो तक टमाटर का भाव हो गया था। स्थिति यह थी कि भाव पूछने पर दुकानदार किलो में नहीं पाव में रेट बताते थे। बीते तीन-चार दिनों से टमाटर की बंपर आवक होने से टमाटर का रेट लगातार गिर रहा है।

ग्राम सारंगपुर,चंद्रनगर महावीरगंज, विजयनगर सहित अन्य गांव से टमाटर की आमदनी अच्छी खासी आनी शुरू हुई तो बीते चार-पांच दिनों से टमाटर 12 से 15 किलो बिकने लगी है। जब टमाटर का रेट आसमान छू रहा था तो टमाटर की आमदनी बहुत ही कम थी। अभी प्रतिदिन आमदनी 70 से 80 क्विंटल के करीब है।


कई किसान हुए थे मालामाल : टमाटर (Tomato Price Down ) का एकाएक रेट बढऩे से कई किसान मालामाल हो गए उन्हें ऐसा अनुमान नहीं था कि टमाटर का रेट ईतना अधिक बढ़ जाएगा। रेट बढऩे के कारण कई किसान लाखों रुपए का मुनाफ ा कमाया लाल टमाटर ने कई किसानों को लाल कर दिया।

सुरक्षित रखने की भी हुई व्यवस्था : टमाटर का एकाएक रेट बढऩे के बाद कई किसानों के द्वारा जो सामान्य सब्जी की तरह टमाटर भी उगाया गया था उनके द्वारा कीयारी में टमाटर लगाया गया था उसे चारों ओर से घेरा गया वहीं उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी ताकि चोरी ना हो।