Friday, November 8, 2024
Homeधर्मAaj Ka Panchang : आज 05 अक्टूबर 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु...

Aaj Ka Panchang : आज 05 अक्टूबर 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

Aaj ka Panchang 05 October 2024 : हिंदू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. पांच अंगों तिथि, वार, करण, योग और नक्षत्र का पता हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang) की मदद से लगाया जाता है. हिंदू पंचांग की मदद से हम काल, समय, मंगल कार्यों, विभिन्न व्रतों एवं पर्वों की मुहूर्त निकालते हैं. सार में कहें कि हमारा नित का कार्यक्रम इसी पर आधारित होता है, तो गलत नहीं कहा जाएगा.

आज 5 अक्टूबर 2024 शनिवार का दिन है. आश्विन मास शुक्ल पक्ष की तृतीया (शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन) पूरी रात तक रहेगी. सूर्य कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. योगः विष्कुंम्भ योग 06.08 AM तक इसके बाद प्रीति योग लग जाएगा. करण-तैतिल 06.42 PM तक, इसके बाद गर है. आज का दिन भी बहुत शुभ एवं मंगलकारी है.

आज का पंचांग, 5 अक्टूबर 2024 (Aaj Ka Panchang )

तिथि तृतीया पूर्ण रात्रि तक
पक्ष शुक्ल
वार शनिवार
नक्षत्र स्वाती
योग विष्कंभ, सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग
राहुकाल सुबह 09.13 – सुबह 10.41
सूर्योदय सुबह 06.16 – शाम 06.03
चंद्रोदय
सुबह 07.25 – शाम 06.47
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
तुला
सूर्य राशि कन्या

शुभ मुहूर्त, 5 अक्टूबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.37 – सुबह 05.26
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.46 – दोपहर 12.33
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.07 – शाम 06.31
विजय मुहूर्त दोपहर 02.17 – दोपहर 03.06
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 11.41 – दोपहर 1.39
निशिता काल मुहूर्त रात 11.45 – प्रात: 12.34, 6 अक्टूबर

 

5 अक्टूबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 01.37 – दोपहर 03.06
  • गुलिक काल – सुबह 06.16 – सुबह 07.44
  • विडाल योग – सुबह 06.16 – रात 09.33

आज का उपाय

शनिवार के दिन मां काली के मंदिर में दीपक जलाकर काली चालीसा का पाठ करें. मान्यता है नवरात्रि के शनिवार पर ये उपाय करने से देवी दुष्टों का नाश करती हैं हमारे जीवन में खुशहाली आती है.

 

 

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.