Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमTeak Planks Seized : सूअर दांत, कछुए की खाल, बंदर का सिर...

Teak Planks Seized : सूअर दांत, कछुए की खाल, बंदर का सिर के साथ सागौन चिरान जब्त, 10 आरोपित चकमा देकर हो गए फरार

Gariabandh News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी-पोचिंग टीम ने ओडिशा के संबलपुर गांव में सागौन (Teak Planks Seized) की तस्करी करते हुए आरोपित सुकालू राम पिता मिन्दरु गोड़ को पकड़ा है। वहीं मौके से 10 आरोपित फरार हो गए। आरोपित से सात नग सागौन स्लीपर के साथ उसके घर से जंगली सूअर के दांत, कछुए की खाल, बन्दर का जबड़ा एवं कई क्लच वायर फंदे जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद परिक्षेत्र के रिसगांव के कक्ष क्रमांक 246 में पांच अक्टूबर को ग्राम संबलपुर ओडिशा के 11 आरोपितों द्वारा अपने स्वयं के कुल्हाड़ी और आरा लेकर जंगल में 14 नग सागौन वृक्षों की कटाई कर 11 नग स्लीपर बनाकर ले जाते समय पेट्रोलिंग श्रमिक और संयुक्त वन प्रबंधन समिति साल्हेभाठ के सदस्यों द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ने की कोशिश की गई।

इस दौरान सुकालू राम पिता मिन्दरु गोड़ को पकड़ लिया गया। वहीं 10 आरोपित मौके से फरार हो गए। एंटी पोचिंग टीम द्वारा सुकालू राम पिता मिन्दरु गोड़ को उसके गृह ग्राम संबलपुर (ओडिशा) ले जाया गया। जहां उसकी निशानदेही पर तीन आरोपितों द्वारा छुपाए गए स्थान से सात नग सागौन (Teak Planks Seized) स्लीपर को दिखाया गया, जिसे विभाग द्वारा जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के एसडीओ गोपाल कश्यप, परिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र बघेल और प्रतिभा मेश्राम समेत कई वन अधिकारियों और वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब सभी फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई है।

ये आरोपित हो गए फरार
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ के दौरान तस्करी में शामिल अन्य आरोपितों के नाम बताए, जो आनंद पिता शैलु रावत, अर्जुन पिता सुखचंद गोड़, रतन पिता संतु गोड़, राजाराम पिता फगना गोड़, लच्छन पिता मंगलु गोड़, सोमराज पिता फगना गोड़, दशरु पिता लच्छु गोड़, पुनीत पिता मेहर गोड़, गागरु पिता रघा कमार और धनसू पिता रुपसिंह गोड़ ग्राम संबलपुर ओडिशा है, जो फरार हैं। इनकी तलाश वन विभाग कर रही है।