रायगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन समस्त शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मुद्दे व समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ डीईओ, जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा नरेंद्र चौधरी, जिला मिशन समन्वयक रमसा जेके राठौर से मुलाकात कर शिक्षकों की समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान के लंबित एरियर्स के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की और राज्य शासन से आवंटन के लिए मांग पत्र भेजने का निवेदन किया। इस संबंध में समस्त अधिकारियों द्वारा अविभाजित रायगढ़ जिले के 9 विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों से मांग पत्र मंगाए जाने की बात कही और सभी ब्लॉकों से मांग पत्र आते ही राज्य कार्यालय को भेजने की बात कही।
रायगढ़ में 701 स्कूलों में बालवाड़ी संचालित : शासन की महती योजना बालबाड़ी का संचालन रायगढ़ जिले के 701 शालाओं में इस शिक्षा सत्र से संचालित किया जा रहा हैं लेकिन आज पर्यंत तक शिक्षकों को मिलने वाला मासिक पारितोषिक राशि 500 आज पर्यंत तक नहीं मिला है। इस संबंध में भी जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की जिस संबंध में उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त राशि का स्थानांतरण पीएफ एमएस द्वारा किया जा चुका है। अगले सप्ताह सम्बन्धित शिक्षकों के खाते में राशि जमा करा दिया जाएगा।
परीक्षा अनुमति का जल्द जारी होगा आदेश : जिला मीडिया प्रभारी एसकुमार सारथी ने बताया कि पदोन्नति के संबंध में चर्चा हुई। जिस पर डीईओ द्वारा कार्यवाही जारी होने की बात कही गई। वहीं कुछ शिक्षक जिनका परीक्षा अनुमति आदेश किसी कारणवश नहीं निकला है। उस संबंध में भी चर्चा किया गया। जिस पर बताया गया कि अनुमति से वंचित शिक्षकों का जिन्होंने विधिवत अनुमति लिया है बहुत ही जल्द उनका परीक्षा अनुमति का आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष सीपी डनसेना के नेतृत्व में, विकासखण्ड अध्यक्ष विनोद एक्का, नगर अध्यक्ष कमलेश बंजारे, जिला कार्यकारी सदस्य संदीप बाखला, विकासखण्ड महिला प्रकोष्ठ रिंकू गुप्ता, कविता साहू, रोशनी पटेल, वि.ख.उपाध्यक्ष जगन्नाथ पांडेय, डोलनारायन चौहान आदि ने सदस्यों ने मुलाकात व चर्चा की।