Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले में पदस्थ 8 तहसीलदार, नायब तहसीलदारों और अधीक्षक भू-अभिलेख के ट्रांसफर (Tahsildar Transferred) का आदेश जारी किया है। मंगलवार की शाम जारी स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
माना जा रहा है कि राजस्व मामलों के निराकरण में हो रही लेटलतीफी और शिकायतों के चलते राजस्व अमले में यह फेरबदल किया गया है।
राजस्व विभाग के अधिकारियों की जारी तबादला सूची के अनुसार सिद्धि गबेल तहसीलदार सीपत से अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, तहसीलदार सोनू अग्रवाल को सीपत, बिलासपुर के अतिरिक्त तहसीलदार शशिभूषण सोनी को अतिरिक्त तहसीलदार बेलगहना बनाया गया है।
वहीं दुष्यंत कीर्तिमान कोसले जो वर्तमान में तहसीलदार बेलगना के पद पर पदस्थ हैं, अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त तहसीलदार रतनपुर पंकज सिंह को तहसीलदार तखतपुर बनाया गया है।
बोदरी तहसीलदार अभिषेक राठौर को बेलगहना तहसीलदार, संदीप साय अतिरिक्त तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार बोदरी, ओमप्रकाश चंद्रवंशी नायब तहसीलदार बेलगहना को नायब तहसीलदार बोदरी के पद पर ट्रांसफर (Tahsildar Transferred) किया गया है।