Thursday, November 7, 2024
HomeखेलT20 Aus New Captain : ऑस्ट्रेलिया ने किया नए टी20 कप्तान का...

T20 Aus New Captain : ऑस्ट्रेलिया ने किया नए टी20 कप्तान का ऐलान, पैट कमिंस, स्मिथ, वार्नर नहीं इस स्टार खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Mitchell Marsh Australia New T20 Captain : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को टी20 फॉर्मेट के लिए लंबे समय से अपने नए कप्तान (T20 Aus New Captain) का इंतजार था। पुराने कप्तान आरोन फिंच ने फरवरी के महीने में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। तभी से ऑस्ट्रेलिया को इस फॉर्मेट में नया कप्तान नहीं मिला था। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए टी20 कप्तान का ऐलान कर दिया है। 

आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद मिचेल मार्श (T20 Aus New Captain) ऑस्ट्रेलिया की पहली टी20 सीरीज कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। जहां बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी मार्श करने वाले हैं। 

मिचेल मार्श का T20 करियर : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (T20 Aus New Captain) ने अब तक 46 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1086 रन बनाने के अलावा 15 विकेट अपने नाम किए हैं. बल्ले से जहां उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं वहीं गेंद से उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 ओवर वाले क्रिकेट में 24 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है.

साउथ अफ्रीका दौरे से मार्श संभालेंगे कमान : बतौर कप्तान मिचेल मार्श साउथ अफ्रीका दौरे से टीम की कमान संभाल लेंगे. 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 5 वनडे मैचों की सीरीज के अलावा 3 T20 मुकाबले भी खेलने हैं. मिचेल मार्श T20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले 12वें खिलाड़ी होंगे.