Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़बालोदSuspend Notice News : समाज शिक्षा संगठक निलंबित, जपं सीईओ को नोटिस,...

Suspend Notice News : समाज शिक्षा संगठक निलंबित, जपं सीईओ को नोटिस, आरईओ के खिलाफ दिए जांच के निर्देश

Balod News : छत्तीसगढ़ के बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार 13 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय गुंडरदेही एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान खुटेरी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने राशन कार्ड एवं सामाजिक पेंशन के प्रकरणों के निराकरण के कार्य में लापरवाही बरते जाने पर गहरी नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने प्रभारी अधिकारी एवं समाज शिक्षा संगठक केआर अहीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend Notice News) करने तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीप्ति मंडावी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव को दिए।

इस दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान खुटेरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर शासकीय उचित मूल्य दुकान के नियमित संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों एवं हितग्राहियों से समय पर चावल, मिट्टी तेल, शक्कर आदि की समूचित उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की। ग्रामीण एवं हितग्राहियों ने समय पर समुचित मात्रा में राशन सामग्री प्राप्त होने की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के स्टॉक का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर ने (Suspend Notice News) मौके पर उपस्थित दिव्यांग युवक पुसऊ राम यादव से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए भवन निर्माण करने की मांग की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए 02 लाख रूपए की राशि ग्राम पंचायत तथा 10 लाख रूपए की राशि जिला खनिज न्यास संस्थान से स्वीकृत कर 12 लाख रूपए की लागत से शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लंबे समय तक ग्राम खुटेरी में उपस्थित नहीं होने की जानकारी दी। कलेक्टर शर्मा ने एसडीएम मनोज मरकाम को तत्काल इसकी जांच (Suspend Notice News) कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।