खेल

Suryakumar Yadav : शतक से चूकने के बावजूद सूर्या ने पूरा किया यह खास शतक, कप्तान और पूर्व कप्तान को छोड़ा पीछे

suryakumar yadav completed century of sixes in t20 : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम ने पलटवार किया है। सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने सात विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अहम भूमिका निभाई।

इस सीरीज डिसाइडर मुकाबले में सूर्या ने महज 44 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। सूर्या भले इस मुकाबले में अपने चौथे टी-20 शतक से चूक गए। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खास मामले में शतक पूरा किया और पूर्व कप्तान विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा से कोसो आगे निकल गए।

दरअसल, वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में सूर्या ने अपनी पारी के दौरान कुल दस चौके और चार गगनचुम्मी छ्क्के लगाए। इस दौरान अपना तीसरा छक्का लगाते ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में छक्कों का शतक पूरा कर लिया। सूर्या ने यह खास रिकॉर्ड महज 51वें मैच और 49वीं पारी में हासिल कर पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया क्योंकि रोहित शर्मा ने यह मुकाम अपने 92वें और विराट कोहली ने 104वें मैच में हासिल किया था।

सूर्या ने ना सिर्फ इन दो भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ा बल्कि विश्व क्रिकेट के कई टी-20 दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुुए टी-20 इंटरनेशनल में छक्कों का शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। हालांकि, सूर्या वेस्ट इंडीज के एविन लुईस से पीछे रह गए, जिन्होंने महज अपनी 42वीं टी-20 पारी में यह कारनामा कर दिखाया था।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button