खेल

Sunil Narine : 6,6,4,0,6,4…सुनील नरेन ने ईशांत शर्मा को दिखा दिए तारे, सिर्फ 45 गेंदों में स्पेशल ‘शतक’

Kkr Vs Dc Ipl 2024 : सुनील नरेन (Sunil Narine) को दुनियाभर में उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन ये खिलाड़ी जब बल्ला लेकर मैदान पर उतरता है तो भी विरोधी खेमे में खलबली मच जाती है. कुछ ऐसा ही आईपीएल 2024 के 16वें मैच में देखने को मिला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी.

सुनील नरेन ने सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक लगाया और उनकी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर महज 45 गेंदों में कोलकाता का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. बड़ी बात ये है कि नरेन ने पहली पांच गेंदों पर खाता तक नहीं खोला था लेकिन इसके बाद अपनी 16 गेंदों पर उन्होंने तबाही ही मचा दी और इसकी शुरुआत हुई ईशांत शर्मा के ओवर से.

सुनील नरेन (Sunil Narine) ने चौथे ओवर में अटैक पर आए ईशांत शर्मा की बहुत बुरी तरह धुनाई कर दी. इस ओवर में नरेन ने 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 26 रन बटोर लिए. ईशांत की पहली दो गेंदों पर नरेन ने दो छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर उनके बल्ले से चौका निकला. चौथी गेंद डॉट रही और फिर पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी पर चौका लगा. नरेन ने पावरप्ले में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया.

बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले 10 ओवर में 135 रन ठोक दिए, ये फ्रेंचाइजी का सबसे बड़ा स्कोर है. नरेन के दम पर केकेआर टीम सिर्फ 11 ओवर में 150 रनों तक पहुंच गई. नरेन ने इसके साथ-साथ टी20 क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बना लिया. इससे पहले उनका बेस्ट 75 रन था. हालांकि सुनील नरेन शतक तक नहीं पहुंच पाए. ये खिलाड़ी 85 रन बनाकर आउट हुआ. उनका विकेट मिचेल मार्श ने शॉर्ट बॉल पर लिया.

बता दें सुनील नरेन को एक बड़ा जीवनदान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ही दिया. चौथे ओवर में ईशांत शर्मा की ही गेंद पर नरेन आउट हो गए थे. गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था और पंत ने कैच लपका था. लेकिन ना अंपायर ने आउट दिया और ना ही पंत ने समय पर रिव्यू लिया. इसका खामियाजा दिल्ली कैपिटल्स को भुगतना पड़ा.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button