Friday, November 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुरStudent News : 10वीं-12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत

Student News : 10वीं-12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत

Balrampur News : रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज में शाला प्रवेशोत्सव (Student News) नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद अशोक जायसवाल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, किसान कांग्रेस के विकास दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंत सिंह, एल्डरमैन अभिषेक सिंह, सनोज दास के उपस्थिति में मनाया गया।

इस दौरान छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों (Student News) के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं कक्षा 10वीं 12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्रों (Student News) को भी पुरस्कृत किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने विद्यालय के असेंबली हेतु शेड निर्माण करवाए जाने की घोषणा की।

अतिथियों द्वारा स्कूल में नव प्रवेशित बच्चों (Student News) को किताब का सेट प्रदान किया गया व माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा अंधेरा चाहे कितना भी घना क्यों न हो एक दीपक उजाला के लिए काफ ी होता है। उन्होंने कहा कि परेशानियां कितनी भी आएं आपको मन लगाकर अपने पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।

आपके ही हाथों में आपका भविष्य होता है, खूब मन लगाकर पढ़ाई करें व अपने माता पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में असेंबली हेतु शेड का निर्माण नगर पंचायत के द्वारा कराए जाने की घोषणा की।

वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों, विद्यालय के प्राचार्य के कुशल नेतृत्व एवं शिक्षकों को बधाई दी एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्थानीय विधायक बृहस्पत को धन्यवाद दिया।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए पिछले सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्राओं के बेहतर परीक्षा परिणाम की सराहना करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवंत सिंह एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता शुक्ला एवं निष्ठा दीक्षित एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य हरिओम गुप्ता के द्वारा किया गया।