Chhattisgarh Assembly Elections List Of Star Campaigners Of BJP : विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है। नामों के एलान के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। इस बीच आज बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है।
चुनाव अभियान में कही कमी न हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 8 केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत आठ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा
इनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं। प्रदेश से गुरू बालदास, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सरोज पांडेय, सांसद संतोष पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, रामसेवक पैकरा समेत 11 नेताओं के नाम हैं। दस सांसदों में चार लिए गए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 70 सीटों में मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इधर बीजेपी ने 90 में से 86 और कांग्रेस ने 83 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है।
https://x.com/BJP4CGState/status/1714976062525080042?s=20