खेल

Sports News : 12 साल बाद ODI वर्ल्ड कप जीत कायम होगा राज, भारत को विश्व विजेता बनाएंगे मोहम्मद सिराज! 

खेल डेस्क। नाम….मोहम्मद सिराज। काम… साल 2022 से अबतक ODI में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले और भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज। इसी का नतीजा है कि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी सिराज की तारीफ करते नहीं थक रहे। गावस्कर का कहना है कि किसी भी मुकाबले के हर एक फेज में मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सिराज नई गेंद के साथ पावरप्ले में बेहद चालाकी से गेंदबाजी करते हैं। इसके बाद वह मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदों के दम पर खुद के लिए नाम और अलग मुकाम बनाया है। श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखा और टीम इंडिया को सीरीज में शानदार जीत दिलाई। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सिराज ने एक मेडन ओवर फेंक एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। ऐसा कर उन्होंने दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।
पहले वनडे में किया चार शिकार : मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 4 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिया। सिराज ने अपने 6 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, जिसमें उन्होंने 1 ओवर मेडन फेंका। वो साल 2022 से अबतक दुनिया में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज ने साल 2022 से अब तक 17 मेडन ओवर डाले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, जिन्होंने 14 मेडन ओवर डाले हैं। 10 मेडन डालने वाले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं।
टीम को बुमराह की कमी खलने नहीं दी :मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के चोटिल जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है। वह साल 2022 में भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। साल 2022 में खेले 15 वनडे मुकाबलों में सिराज ने 24 शिकार किए। इस दौरान उनका एवरेज 23.50 का रहा। उन्होंने भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 21 वनडे मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। ODI में सिराज की इकोनॉमी सिर्फ 4.61 की रही है। तो वहीं, 32 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। सिराज पारी की शुरुआत में कमाल की गेंदबाजी करते हैं और किफायती साबित होते हैं। जब भी कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की आवश्यकता होती है, वह मोहम्मद सिराज का नंबर घुमा देते हैं। बदले में सिराज तेज गेंदों के बीच धीमी गति की गेंदों पर विकेट चटका देते हैं।
उम्मीद है आगे भी जारी रहेगा सिराज का दमदार प्रदर्शन :न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारत तीसरा वनडे भी जीतकर क्लीन स्वीप कर लेता है, तो टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम बन जाएगी। इस उपलब्धि के लिए सबसे ज्यादा तारीफ मोहम्मद सिराज के हिस्से आएगी। इस ODI सीरीज में सिराज की धमाकेदार गेंदबाजी का परिणाम रहा कि कीवी टीम इतिहास में पहली दफा भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने का अवसर चूक गई। भरोसा है कि मुश्किल हालात में यूं ही जलवा दिखाएंगें। मोहम्मद सिराज भारत को विश्व कप जिताएंगे।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button