Friday, November 8, 2024
HomeबिजनेसSourav Ganguly Steel Plant : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बिजनेस...

Sourav Ganguly Steel Plant : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, बना रहे हैं स्टील प्लांट

Sourav Ganguly Bangal Steel Plant : क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा दिखाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Steel Plant) अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. वह बंगाल के मेदिनीपुर में स्टील प्लांट बना रहे हैं. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने मैड्रिड से अपने फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया है. एक्स ने हैंडल पर तस्वीर भी शेयर की है.

कुणाल घोष ने लिखा, ‘मैड्रिड में सौरव की घोषणा: हम पश्चिम मेदिनीपुर में एक स्टील फैक्ट्री का निर्माण कर रहे हैं. मैं बंगाल में निवेश कर रहा हूं. सभी आएं. निराश मत होइए.’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Steel Plant) का नाम बार-बार राजनीति में शामिल होने को लेकर लगता रहा है. वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं, लेकिन अब वह बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय वह स्पेन में हैं. उनका यह दौरा मुख्य रूप से इस राज्य में नया निवेश लाने के लिए है. उस यात्रा में कुणाल घोष भी साथ थे. शुक्रवार को मैड्रिड में एक बिजनेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के साथ सौरव गांगुली भी एक मंच पर थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को व्यापार सम्मेलन के मंच पर बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि वह न सिर्फ खेल जगत की हस्ती हैं, बल्कि उनका बंगाल में कारोबार है. उस बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. इसके बाद सौरव ने घोषणा की कि उनका अगला स्टील प्लांट अगले पांच-छह महीने में मेदिनीपुर में बनने जा रहा है.

उन्होंने कहा, “बहुत से लोग नहीं जानते होंगे, मैंने 2007 में एक छोटे स्टील प्लांट से यात्रा शुरू की थी. अब एक और स्टील प्लांट बनाया जा रहा है. यह अगले पांच-छह महीने में तैयार हो जाएगा.” सौरव का पहला स्टील प्लांट दुर्गापुर में बनाया गया है. अगला बिहार के पटना में है. बंगाल में बाद में बनाया जाएगा.

सौरव ने कहा, ”नया स्टील प्लांट मेदिनीपुर में बन रहा है. स्टील फैक्ट्री के निर्माण में मुख्यमंत्री ने मेरी काफी मदद की है. उम्मीद है, यह अगले एक साल के भीतर चालू हो जाएगा.” सौरव ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ही नहीं राज्य सरकार और खुद मुख्यमंत्री ममता ने बंगाल में उद्योग को भी विस्तार देने का प्रयास किया है.

मेदिनीपुर में बना रहे हैं स्टील प्लांट
उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैं हमेशा से खेलों से जुड़ा रहा हूं, लेकिन मेरा परिवार एक बिजनेस परिवार है. मेरे दादाजी ने 50-55 साल पहले बंगाल में एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया था., उस समय राज्य का भरपूर सहयोग मिला, ये राज्य हमेशा पूरी दुनिया को बिजनेस के लिए आमंत्रित करता है. इसीलिए मुख्यमंत्री आज इस देश में आई हैं.

सौरव (Sourav Ganguly Steel Plant) के मुताबिक बिजनेस का लक्ष्य सिर्फ लाखों की संख्या नहीं, बल्कि काम करने वाले लोगों की संख्या भी है. यह तथ्य कि राज्य सरकार उद्योग को महत्व दे रही है, यह दर्शाता है कि उन्हें राज्य के युवाओं की कितनी परवाह है.

सौरव ने कहा, ”देश के बाकी हिस्सों को बिजनेस निवेश के लिए बुलाने का मतलब राज्य के समग्र विकास के बारे में सोचना है. लघु और मध्यम उद्योग, खेल, संस्कृति, मनोरंजन, शिक्षा- हर क्षेत्र पर सरकार का विशेष ध्यान है. उनमें दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है.’