मनोरंजन

Sophie Choudry Birthday : 42 साल की हुई अभिनेत्री सोफी, दिखा ग्लैमरस अवतार

Sophie Choudry Birthday Celebration : एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी (Sophie Choudry Birthday) के बर्थडे सेलिब्रेशन की धमाकेदार तस्वीरें सामने आई हैं जहां वह केक काटती दिख रही हैं. इस दौरान सोफी चौधरी का ग्लैमरस अवतार भी देखने को मिला.

सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई है. 8 फरवरी को 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही सोफी चौधरी का इस दौरान ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.

सोफी चौधरी का जन्म मैनचेस्टर में साल 1982 में हुआ. उनके पिता इटली की मशहूर एक्ट्रेस सोफिया लोरेन के जबरा फैन थे और ऐसे में उन्होंने बेटी का नाम भी सोफिया रखने का फैसला लिया. फिर बाद में एक्ट्रेस ने सोफिया से अपना नाम सोफी कर लिया.

लंदन से पढ़ाई लिखाई करने वाली सोफी चौधरी कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत जीटीवी यूके से की. इतना ही नहीं वह इंडियन क्लासिकल डांस में भी ट्रेंड हैं.

फिल्मोग्राफी की बात करें तो सोफी चौधरी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड इफेक्ट्स, आई सी यू, हे बेबी, अगर, स्पीड, मनी है तो हनी है, किडनैप, डैडी कूलसे लेकर वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों में काम किया है.

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं सोफी चौधरी (Sophie Choudry Birthday) का इंट्रस्ट हमेशा से सिंगिंग में भी रहा है. 12 साल की उम्र में वह म्यूजिक सीख रही है.

सिंगर व एक्टर सोफी चौधरी अपने फैंस का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. आए दिन अपने स्टनिंग अवतार से वे फैंस का दिल अपने नाम करती रहती हैं.  सोफी ने हॉट डीप नेक गाउन पहना है और लाइट मेकअप के साथ बाल खुले रखे हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने स्टायलिश ईयरिंग्स कैरी किए है और सेक्सी पोज देते नजर आ रही हैं.

सोफी का यह स्टनिंग अवतार देख फैंस मतवाले हो गए हैं. कमेंट्स बॉक्स पर फायर इमोजी और रेड हार्ट की बारिश कर रहे हैं. कुछ यूजर्स एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-हॉटनेस ओवरलोडेड. दूसरे ने लिखा-हॉट ड्रीम गर्ल सोफी चौधरी. तीसरे ने लिखा-गॉरजस. पोस्ट पर इस तरह के कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button