खेल

Shreyas Iyer Injury : तीसरे टेस्ट के पहले टीम इंडिया को एक और झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

India vs England 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पंच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला अगले हफ्ते 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। अय्यर की पीठ सहित शरीर के कई हिस्सों में समस्या है। इसकी वजह से राजकोट के मैदान पर होने वाले तीसरे मुकाबले में वह नहीं खेल पाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबकि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) ने भारतीय टीम के मेडिकल स्टाफ से अपनी परेशानी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें पीठ में तकलीफ है। इसके साथ ही ज्यादा समय तक खेलने पर उन्हें पैर के ऊपरी हिस्से में भी दर्द महसूस होता है। बल्लेबाजी के दौरान फॉरवर्ड डिफेंस करते वक्त उन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही है।

अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को लेकर क्या फैसला लेता है। अगर अय्यर की तकलीफ ज्यादा होगी तो मैनेजमेंट उन्हें बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी के लिए भेज सकता है। जैसा कि पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल के साथ किया गया था।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम खिलाड़ियों की फिटनेस की वजह से बेहद परेशान है। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दोनों चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से दोनों ही खिलाड़ी विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे।

हालांकि, तीसरे मुकाबले से पहले अच्छी खबर यह है कि राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है। हालांकि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury) का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा सिर दर्द हो सकता है कि आखिरी उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button