क्राइम

Shivnath Accident News : नदी में पिकअप गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चे समेत 5 की मौत

Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी (Shivnath Accident News) में मंगलवार देर रात पिकअप गिरने से महिला और तीन बच्चियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने महिला सहित चार लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन एक बच्ची का शाम 6 बजे तक पता नहीं चल सका था।

खास बात यह है कि चालक के पिता ने महिला और बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार सभी लोग देर रात राजनांदगांव स्थित एक ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। तभी पुलगांव बाइपास पर पुराने पुल के पास बैलेंस बिगडऩे से हादसा (Shivnath Accident News) हो गया। चालक की पहचान दुर्ग बोरसी निवासी ललित साहू (40) के रूप में हुई है।

वो मूलत: सकरौद गुंडरदेही का रहने वाला था। गाड़ी में ललित के साथ एक महिला और दो बच्चों के शव भी मिले हैं। एक बच्ची गरिमा (11 साल) का शव नहीं मिला है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पहले माना जा रहा था कि मृतक एक ही परिवार के हैं, लेकिन ललित के पिता ने इससे इनकार कर दिया। बताया कि उसकी बहू और उसके बच्चे घर में ही हैं। इसके बाद पुलिस ने बाकी शवों की पहचान का प्रयास शुरू किया। इसके बाद महिला और तीनों बच्चियों की पहचान तामेश्वरी देशमुख (33) पत्नी गिरीश देशमुख, यश लक्ष्मी (13), कुमुद (7) और गरिमा (11) के रूम में हुई। सभी सकरौद गुंडरदेही के रहने वाले थे। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह करीब 8 बजे ही पिकअप को खोज निकाला था। ट्रैक्टर के जरिए खींचने से बार-बार रस्सी टूट जा रही थी। इससे पिकअप फिर पानी में चली जाती थी।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button