Kanker News : छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में तख्त बदल दो, ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो…वाला चुनाव पोस्टर डालना एक शिक्षक (Shishak Suspend) को महंगा पड़ गया। दरअसल, संयुक्त शिक्षा विभाग ने संबंधित गुरूजी को आचार संहिता में भाजपा का प्रचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। मामला कांकेर जिले का है।
यहां अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सिकसोड़ पंचायत के शिक्षक अहिंद्र राय (Shishak Suspend) ने बीते नौ अक्टूबर को शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी की फोटो चस्पा एक इमेज शेयर किया था। जबकि संबंधित शिक्षक अंतागढ़ विधानसभा के तहत बीएलओ की भी जिम्मेदारी निभा रहा था।
इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर ने शिक्षक राजनैतिक दल से संबंध रखने के साथ ही उनके पक्ष में प्रचार प्रसार करते पाए जाने पर छग सिविल सेवा के नियमों के खिलाफ शिक्षक को निलंबित (Shishak Suspend) कर जिला शिक्षा कार्यालय अटैच किया है। वहीं इस मामले में अंतागढ़ भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करना चाहिए, शिक्षक ने जो किया वो सही नहीं था।