बलरामपुर

Shaundhak Samaj : शौंडिक समाज की बैठक में सामाजिक हुई कुरीतियों को दूर करने पर दिया जोर, बनाई प्लानिंग

Shaundhak Samaj Meeting : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगांज राम मंदिर प्रांगण में शौंडिक समाज (Shaundhak Samaj) की खंड रामानुजगंज की बैठक हुई। इसमें शौंडिक समाज के क्षेत्र के प्रमुख जन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान प्रभु श्री राम जी की पूजा के उपरांत समाज के प्रमुख आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा में पूजा अर्चना के पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई।

सुंडी समाज के इस परिचयात्मक बैठक (Shaundhak Samaj) में समाज के कई लोगों ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सुझाव दिया जिसमें तरह-तरह के समाज के विकास के लिए सुझाव आए तथा समाज की संरचना व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण नीति बनाई गई जिस पर अमल करने के लिए समाज प्रमुखों के द्वारा आशा दिलाया गया कि समाज के अच्छे काम के लिए संगठन को हम शीघ्र ही और विस्तारित करते हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

बैठक (Shaundhak Samaj) में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित अनूप गुप्ता केरता द्वारा यह बात रखी गई की सर्वप्रथम रामानुजगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सभी गांव के समस्त शौंडिक परिवार के सदस्यों का एक सर्वे कराया जाए और उस सर्वे की सूची के हिसाब से आगे शौंडिक समाज के संगठन का निर्माण किया जाए। बैठक में आए विशिष्ट अतिथि अशोक गगुप्ता द्वारा मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि हमें आधुनिक युग में विवाह उपरांत टूट रहे विवाह संबंधों को जोड़े रखने के लिए और समाज में आई हुई कुरीतियों को दूर करने पर पूरा कार्य करना होगा।

सोंडिक्स समाज के शैलेश गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए यह कहा कि क्षेत्रीय स्थिति में सोंडिक्स समाज हर गांव में काफी मजबूत स्थिति में है किंतु संगठन नहीं बने होने की वजह से समाज के लोग बिखर रहे हैं इसलिए हमें शीघ्र ही समाज के एक सक्रिय संगठन बनाए जाने की नितांत आवश्यकता है।

इस बैठक में भोला गुप्ता, रामगहन गुप्ता, सीताराम गुप्ता, संजीत गुप्ता (चुनू) रामकेवल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विकाश गुप्ता, विक्रम गुप्ता, राहुल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, मुरारी गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुमंत गुप्ता, आकाश गुप्ता, ओम गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शुम्भु गुप्ता, काशी गुप्ता एवं समस्त सोंडिक समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजीत गुप्ता एवं सीताराम गुप्ता के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन विक्रम गुप्ता के द्वारा किया गया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button