Sunday, October 13, 2024
Homeशिक्षाSchool Closed : पढ़ाई के दिन में स्कूल पर लटका 'ताला', प्राचार्य...

School Closed : पढ़ाई के दिन में स्कूल पर लटका ‘ताला’, प्राचार्य और सहायक शिक्षक को कलेक्टर से मिला…

Sarangarh News : सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर के एल चौहान ने सारंगढ़ विकासखण्ड के प्राथमिक शाला मानिकपुर को 5 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट में स्कूल के बंद (School Closed) पाए जाने की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।

जांच हेतु इस प्रकरण में प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक के विरुद्ध सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शिक्षा है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही (School Closed) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में शिकायत प्राप्त होने है पर और सख्त कार्यवाही किया जाएगा।